जुर्म के साए में पनाह लेने वाला हर शख्स होगा पुलिस की गिरफ्त में - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 17, 2020

जुर्म के साए में पनाह लेने वाला हर शख्स होगा पुलिस की गिरफ्त में

सट्टा बाजारी के खिलाफ पुलिस की मुहिम तेज, लगातार कार्यवाही जारी
अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध सिटी कोतवाली गरियाबंद की बड़ी कार्यवाही, आरोपी गिरफ्तार

सुनील यादव, गरियाबंद। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) टी.आर. कंवर के पर्यवेक्षण में जिला के समस्त थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित जुआ सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने गरियाबंद जिले के सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। जिसके तहत जुआ,सट्टा,गांजा तस्करी, तथा हर एक स्तर के जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाया जाने के उद्देश्य से गरियाबंद जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की मुहिम जारी किया गया है। इसी कड़ी में सिटी कोतवाली गरियाबंद को एक और सफलता मिली है। जिसमें सिटी कोतवाली गरियाबंद में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल द्वारा थाना क्षेत्र में अपने मुखबीर को सक्रिय किया गया। उक्त मुखबीर के द्वारा सूचना दिया गया कि चंडी चौक गरियाबंद के पास रामदयाल सिन्हा के द्वारा अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिख रहा है । सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित किया गया जिसके बाद रेड कार्यवाही कर आरोपी रामदयाल सिन्हा  के कब्जे से गवाहों के समक्ष नगदी रकम एक हजार सात सौ पचास रुपए नगद के साथ सट्टा पट्टी पर्ची तथा एक नग डॉट पेन को जप्त कर छ.ग. सार्वजनिक धुर्त अधिनियम की धारा 4 (क) के तहत् विधिवत कार्यवाही किया गया। जिले के आला अफसरों से चर्चा करने पर बताये कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भविष्य में भी जारी रहेगा। क्षेत्र में इस प्रकार की कार्यवाही से आम जनता में उत्साह देखा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश में चल रहे लगातार कार्यवाही की मुहिम से निश्चित ही गरियाबंद जिले की जनता में उत्साह देखा गया । कार्यवाही में गरियाबंद जिला पुलिस की गति और तेज हुई है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास बघेल, सउनि मोहन लाल ठाकुर,प्रधान आरक्षक गौतम साहू,आरक्षक राकेश यादव,डिलोचन रावटे, रविशंकर सोनवानी,दिलीप तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है।

Post Bottom Ad

ad inner footer