
मिली जानकारी के अनुसार आज रायपुर से 88, बिलासपुर से 50, दुर्ग से 49, राजनांदगांव से 18, बलौदाबाजार से 14, महासमुंद से 05, बेमेतरा व कबीरधाम से 04-04, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कोरिया, बस्तर व कांकेर से 02-02, रायगढ़, बालोद व सरगुजा से 01-01 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 7863 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 5172 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 45 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2646 मरीजों का उपचार जारी है।