गृहमंत्री की फटकार का असर: भाई ही निकला हत्यारा, 24 घंटे के भीतर हत्या का आरोपी गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 25, 2020

गृहमंत्री की फटकार का असर: भाई ही निकला हत्यारा, 24 घंटे के भीतर हत्या का आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजनांदगांव जिले में हत्या का मामला संज्ञान में आने पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे. गृहमंत्री के निर्देश पर 24 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है.
बता दें कि राजनांदगांव-अम्बागढ़ चैकी के रायसिंह पिता स्व.आनंद सिंह पटेल ने 22 जुलाई की सुबह थाने आकर रिपोर्ट लिखाई की रात में सभी खाना खाकर सोये थे. सुबह उसके छोटे बेटे अनुज पटेल की लाश उसके बिस्तर पर मिली. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारम्भ की, पोस्टमार्टम में गला घोंटकर कर हत्या करना पाया गया. मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना की गई.
घटना स्थल कातुलवाहि जाकर सूक्ष्मता से जांच व पूछताछ करने पर मृतक का बड़ा भाई अन्नू पटेल जो शादीशुदा था उसने अपना जुर्म कबूल किया. पूछताछ में बताया कि मृतक अनुज खेत के काम में मदद नहीं करता था तथा नशे का आदी था. पहले भी उनका दो बार झगड़ा हो चुका था तथा आरोपी की पत्नी से भी वह मारपीट करता था. मौका देखकर अपनी पत्नी के साथ गमछे से नाक मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी. निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में 12 घंटे में ही हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता प्राप्त की. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Post Bottom Ad

ad inner footer