नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज एक दिन में सबसे अधिक रिकॉर्ड 49 हजार से अधिक संक्रमित मरीज मिले है. इसके साथ देश में कोरोना की संख्या 13 लाख के करीब पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 49 हजार 310 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 740 लोगों की मौत हुई है. अब तक यह सबसे अधिक आंकड़ा है.
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12 लाख 87 हजार 945 हो गई है. जिनमें से 4 लाख 40 हजार 135 सक्रिय मामले हैं. राहत की बात यह है कि इस महामारी से 8 लाख 17 हजार 209 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 30 हजार 601 लोगों की मौत हो चुकी है.
दुनिया भर में कोरोना महामारी की वजह से 1 करोड़ 56 लाख 54 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 95 लाख 35 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना से जंग जीती है. इस महामारी से 6 लाख 36 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 49 हजार 310 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 740 लोगों की मौत हुई है. अब तक यह सबसे अधिक आंकड़ा है.
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12 लाख 87 हजार 945 हो गई है. जिनमें से 4 लाख 40 हजार 135 सक्रिय मामले हैं. राहत की बात यह है कि इस महामारी से 8 लाख 17 हजार 209 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 30 हजार 601 लोगों की मौत हो चुकी है.
दुनिया भर में कोरोना महामारी की वजह से 1 करोड़ 56 लाख 54 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 95 लाख 35 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना से जंग जीती है. इस महामारी से 6 लाख 36 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.