शासन प्रशासन का सहयोग करें बेवजह घर से न निकले : गजेन्द्र साहू - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 24, 2020

शासन प्रशासन का सहयोग करें बेवजह घर से न निकले : गजेन्द्र साहू

बसना। विश्वव्यापी महामारी नोवेल कोरोना कोविड 19 के कारण पूरा विश्व में हाहाकार मचा हुआ है। हमारे भारत देश की स्थिति भी काफी गंभीर है ।नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष गजेन्द्र साहू ने बसना नगर के अलावा क्षेत्र की आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए अपील किया है कि शासन प्रशासन के द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किया गया है उसे हम पूरी तरह से पालन करें। बेवजह घर से बाहर न निकले। आवश्यक रूप से मास्क लगाये और सेनेटाईज का उपयोग करें। बसना नगर मे भी कोरोना ने दस्तक दे दिया है। बसना नगर सुरक्षित रहे। मै बसना नगर का प्रथम सेवक होने की हैसियत से आप सभी का  विनम्र अनुरोध कर रहा हूँ। मा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो संदेश दिया है हम सभी उनका अक्षरश: पालन करें। सतर्क रहें सुरक्षित रहें।

Post Bottom Ad

ad inner footer