हर बंद दुकान की शटर पर लिखा नारा-हमारा विरोध फिर भी प्रशासन का सहयोग
अमित गौतमराजनांदगांव। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने पर छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे प्रदेश में कलेक्टरों को यह अधिकार दे दिया कि अपने जिले की स्थिति को देखते हुए 7 दिन का संपूर्ण लाकडाउन किया जाए । इसी आदेश के चलते राजनांगांव जिला दंडाधिकारी टी के वर्मा ने राजनांदगांव नगर निगम की सीमा क्षेत्र को 23 जुलाई की मध्यरात्रि से 29 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। केवल आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी प्रकार के व्यवसाय बंद रहेंगे। इसी आदेश का व्यापारी संघ राजनांदगांव वर्ग विरोध कर रहा है।
एक दिन पहले व्यापारियों ने एक बैठक मीटिंग तेरापंथी भवन में की और कलेक्टर से मिलकर चर्चा की, कहा कि पहले ही लॉकडाउन के चलते व्यापार नहीं हो रहा ,जबसे लखोली में संक्रमित मरीज मिले हैं, हम सभी व्यापारी प्रशासन का सहयोग कर लंबा बंद कर चुके है और काफी नुकसान झेल चुके हैं, अब व्यापारियों की स्थिति इस नए सात दिन के लाकडाउन को झेलने की नहीं है।
जिला दंडाधिकारी श्री वर्मा ने व्यापारियों से कहा कि वे सहयोग करें । व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन के साथ हैं, किंतु उनका भी परिवार, घर चलाना अब मुश्किल हो रहा है, इसलिए इस पर पुनर्विचार होना चाहिए। जिसपर कलेक्टर ने कोरा आश्वासन व्यापारियों को दे दिया । अब इसी मुद्दे के चलते सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानों में एक पोस्टर लगाकर विरोध जताया है। हम लाक डाउन का विरोध करते हैं किंतु प्रशासन का सहयोग जारी रहेगा।