बसना। राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को संसद रत्न सम्मान 2020 से सम्मानित होने पर छत्तीसगढ़ चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष चातुरी डिग्रीलाल नंद ने उनके निवास पहुँच कर मुलाकात कर बधाई दिया तथा शाल व श्रीफल से सम्मानित किया। साथ ही साथ समाज के लोगों को निगम मंडल में स्थान देने की भी मांग किया! इस मौके पर छत्तीसगढ़ चौहान सेना के संस्थापक शशिकांत चौहान, ओम चौहान, अशोक देवदास, चित्ररेखा देवदास, लक्ष्मी चौहान मोगरा चौहान राजू पटेल अनिल राजहंस, समेत अन्य सामजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post Top Ad
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)