सांसद चुन्नीलाल साहू को पुष्पहार,गुलदस्ते भेंट कर दीशुभकामनाएं..
बसना। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुप्रसिद्व चुन्नीलाल साहू के जन्मदिन पर बसना के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मोगरापाली ग्राम उनके निवास पर उनसे मिलकर उनकी दीर्घायु कामना के साथ शुभकामनाएं व बधाई दी। भाजपाईयों ने पुष्पमाले,गुलदस्ते,उपहार सामग्रियों व मिठाइयां भेंट कर जन्मदिन मनाया। महामारी रोकने को लेकर क्षेत्र में 144 लागू है। ऐसे दौर मे सोशल डिस्टेसिंग का पालन बेहद जरूरी था,जिसकी वजह से सांसद ने जन्मदिन के कई कार्यक्रम रद्द कर दिए थे व निवास स्थल के साथ महासमुंद स्थिति सांसद कार्यालय पे कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्राप्त किये साथ ही सांसद ने कार्यकर्ताओं से माक्स व सेनेटाइजर का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख कार्यकर्ताओं को मुकालात करने का निर्देश दे रखे थे।वही सांसद चुन्नीलाल साहू को अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों की ओर से सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों का तांता लगा रहा। शुभचिंतकों और समर्थकों की ओर से उनके लिए तोहफे भेजे गए। सोशल मीडिया पर भी सांसद के लिए ग्रीटिंग कार्ड, स्कैच, केक समेत कई कलाकृतियों के चित्र शेयर किए गये।
सांसद चुन्नीलाल साहू को जन्मदिन की बधाई देने भाजपा मंडल बसना के कार्यकर्ता सुबह से उनके निवास बधाई व शुभकामनाएं देने पहुचे थे जिनमें मुख्य रूप से भाजपा जिलाउपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल,महामंत्री अभिमन्यु जयसवाल,जसपाल सिंह सिद्दू,मुरारी अग्रवाल,मिठू अग्रवाल,भाजयुमो अध्यक्ष कामेश बंजारा,गजानंद साव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित रहे।