देवभोग क्षेत्र से और दो कोरोना के मरीज रायपुर एम्स भेजने की तैयारी
सुनील यादव, गरियाबंद। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते ही जा रही है। यह महामारी कम होने का नाम ही नही ले रही है। देवभोग क्षेत्र से आज फिर दो कोरोना मरीज सामने आए हैं। दोनों मरीज देवभोग क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरत्न से मिली जानकारी के अनुसार देवभोग के गंगराजपुर गांव के बताए जा रहे हैं । दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने की बात कही गई है । दोनों मरीज पुरुष बताए जा रहे हैं । फिलहाल दोनों को रायपुर रिफर करने की तैयारी की जा रही है। गरियाबंद जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है ।