परीक्षाएं आनलाइन होगी फाइनल ईयर की - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 27, 2020

परीक्षाएं आनलाइन होगी फाइनल ईयर की

भोपाल। अब कॉलेज व यूनिवर्सिटी में फाइनल ईयर का एग्जाम आनलाइन होगा। मध्यप्रदेश सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने अस्पताल से ट्वीट कर कहा है कि मध्यप्रदेश में  अब स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर चैथे सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी।
इस संबंध में पहले ही खबर दी गई थी कि सरकार स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन कराए जाने पर विचार-विमर्श कर रही है। सोमवार को इस सिलसिले में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी बिंदुओं पर अफसरों से रायशुमारी की थी।
आपको बता दें कि कोरोना की वजह से फाइनल ईयर की परीक्षाएं नहीं हो सकी थी। इससे पहले यूजीसी ने सभी राज्यों ने परीक्षा को लेकर राय मांगी थी, जिसमें 100 से ज्यादा विश्वविद्यालय से अभी तक जवाब नहीं आया था। इधर बच्चे में उधेड़बुन में थे कि कब तक परीक्षाएं होगी। लिहाजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने अब तमाम अटकलों को खत्म कर दिया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer