दिल्ली। आजकल गुरु भी ऐसे कारनामे करते हैं कि शिष्य के घरवालों को पर्याप्त सतर्कता बरतनी पड़ती है। ऐसे ही कलियुगी गुरु ने ऐसा कारनामा किया है जिसकी चर्चा खूब की जा रही है। दरअसल, राजस्थान के अलवर शहर में ऐसा वाकया हुआ है कि लोग हैरान हैं। यहां की रहने वाली इंडियन आइडल फेम 23 वर्षीय सिंगर को उसका गुरु ही भगाकर ले गया है। अब पुलिस मामला दर्ज कर गुरु और चेली दोनों को खोजने में जुटी है। उधर घरवालों के सुर घटना के बाद से ही बिगड़ गये हैं। मामला खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। अलवर में घटी घटना में सिंगर के परिजनों ने अलवर सिटी थाने में केस दर्ज करवाया है। जानकारी के मुताबिक ये सिंगर 2018 में टीवी के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में भाग ले चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक, बीती रात 30 जून को रात 9 बजे से सिंगर को तबला सिखाने वाला तबला मास्टर सिंगर को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। सिंगर और तबला मास्टर दोनों के मोबाइल बंद हैं। खास बात ये है कि तबला मास्टर के तीन बच्चे हैं और वो शादीशुदा है। तबला मास्टर की बीवी अलग अपने पति के लापता होने पर परेशान है।
Post Top Ad
Thursday, July 2, 2020

तीन बच्चों के पिता तबला मास्टर ने अपनी शिष्या मशहूर सिंगर को ले भागा
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)