बसना/महासमुन्द। विश्व महामारी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिनो दिन बढ़ते जा रहा है। शासन प्रशासन के द्वारा इसकी रोकथाम के लिए अनेको उपाय किये जा रहे हैं। आम जनता को भी इस महामारी नोवेल कोरोना को रोकने शासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए घर पर रहना चाहिए। महासमुन्द जिले के बसना मे कोरोना पाजिटिव आने के बाद से उक्त एरिया को सील कर कंटेनमेन घोषित किया गया है। बसना नगर को दिनांक 25 जुलाई से 31 जुलाई मध्य रात्रि तक कलेक्टर महासमुन्द के द्वारा लाकडाऊन किया गया है।
लाकडाऊन का पालन कराने नगर पंचायत के सी एम ओ नारायण साहू सहित नगर पंचायत के कर्मचारी,बसना पुलिस स्टाफ लगे हुए हैं। लाकडाऊन का आज दूसरा दिन है। लाकडाऊन का उल्लंघन करने पर प्रथम दिन बसना डेली नीड्स और दूसरे दिन आशीष ट्रेडर्स को सील किया गया।
एस डी एम सरायपाली के दिशा-निर्देश से चाक चैबंद व्यवस्था की गई है और आने जाने वालों की सतत् निगरानी की जा रही है। इस दो दिवस मे लाकडाऊन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई । आज बसना नगर मे सन्नाटा पसरा रहा।
लाकडाऊन का पालन कराने नगर पंचायत के सी एम ओ नारायण साहू सहित नगर पंचायत के कर्मचारी,बसना पुलिस स्टाफ लगे हुए हैं। लाकडाऊन का आज दूसरा दिन है। लाकडाऊन का उल्लंघन करने पर प्रथम दिन बसना डेली नीड्स और दूसरे दिन आशीष ट्रेडर्स को सील किया गया।
एस डी एम सरायपाली के दिशा-निर्देश से चाक चैबंद व्यवस्था की गई है और आने जाने वालों की सतत् निगरानी की जा रही है। इस दो दिवस मे लाकडाऊन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई । आज बसना नगर मे सन्नाटा पसरा रहा।