गरियाबंद एवं छुरा नगर पंचायत पूरी तरह कंटेनमेंट जोन घोषित, कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारी निकले जायजा लेने - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 26, 2020

गरियाबंद एवं छुरा नगर पंचायत पूरी तरह कंटेनमेंट जोन घोषित, कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारी निकले जायजा लेने

सुनील यादव
गरियाबंद। कलेक्टर छतर सिंह डेहरे द्वारा नगर पालिका गरियाबंद एवं नगर पंचायत छुरा को पूरी तरह कंटेनमेंट जोन घोषित करने के पश्चात आज 26 जुलाई से 01 अगस्त तक इन निकायों को एक सप्ताह के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। आवश्यक सेवाओं और इमरजेंसी सेवाओंको छोड़कर सभी सेवाएं बंद कर दी गई हैं।कलेक्टर छतर सिंह डेहरे, तहसीलदार राकेश साहू, नगर पालिका सीएमओ सुश्री संध्या वर्मा एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आज गरियाबंद नगरीय क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया गया।



बाजार चैक,तिरंगा चैक और सड़कों पर कलेक्टर स्वयं वस्तुस्थिति का जायजा लेने निकले ।उन्होंने लोगों से अपील की है कि एक सप्ताह के दौरान अनावश्यक घरों से ना निकले और घर पर ही रहे । उन्होंने नगर के  दुकानदारों और व्यवसायियों से भी अपील की है कि निर्धारित अवधी अर्थात सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक ही आवश्यक सेवाओं की पूर्ति करें । श्री डेहरे ने गरियाबंद स्थित वार्ड नंबर -03 के कंटेनमेंट जोन का भी अवलोकन किया। उन्होंने रजिस्टर का अवलोकन करते हुए कहा कि यहां से आने जाने वालों की एंट्री सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान सिटी कोतवाली में किए जा रहे कार्य का भी  अवलोकन उनके द्वारा  किया गया।
कलेक्टर के निर्देश पर नगर पंचायत  छुरा में अपर कलेक्टर जे आर चैरसिया तथा अनुविभागीय अधिकारी निर्भय साहू द्वारा भ्रमण किया गया ।



छुरा नगरीय क्षेत्र में उन्होंने चैक चैराहा,गलियों और सड़कों में घूम कर स्थिति का जायजा लिया और लोगों को समझाइश दी गई ।दुकानदारों  को भी  निर्देश का पालन करने कहा गया । पुलिस प्रशासन द्वारा भी लगातार दोनों नगरीय निकाय में फ्लैग मार्च और पेट्रोलिंग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक भोजराम  पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
 सुखनंदन राठौर द्वारा टीम के साथ लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा है। ज्ञात है कि जिले के गरियाबंद और छुरा नगरी निकायों क्षेत्र में 26 जुलाई से 1 अगस्त की मध्यरात्रि तक पूरी तरह कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है ।इस दौरान आवश्यक वस्तु और सेवाओं को छोड़कर से  सभी दुकानें बंद रहेंगे। शासकीय कार्यालय भी आम जनता के लिए बंद रखा गया है ।

Post Bottom Ad

ad inner footer