नाबालिग लड़की को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाया, त्वरित कार्रवाई पर पुलिस कर्मियों को मिला पुरस्कार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 18, 2020

नाबालिग लड़की को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाया, त्वरित कार्रवाई पर पुलिस कर्मियों को मिला पुरस्कार

बलौदाबाजार। रात्रि गश्त में लगे पुलिस आरक्षकों की सूचना पर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चुंगल से 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को छुड़ाने में सफलता पाई. इस त्वरित कार्रवाई पर रात्रि गश्त पर लगे पुलिसकर्मियों के साथ आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ अधिकारी ने पुरस्कृत किया।
रात्रि गश्त में लगे पुलिस आरक्षक खिलेश्वर वर्मा व अरूण रत्नाकर ने एक 13 वर्ष की लड़की के साथ 2 बाइक में 5 युवकों को बहुत ही तेज गति से बलौदाबाजार की ओर ले जाते हुए देखा. आरक्षकों ने इसकी तत्काल सूचना आगे ग्राम अमेरा गश्त पाइंट में लगे आरक्षक पप्पू पनागर, आरक्षक सुमित स्वरूप मिश्रा और पीसीआर वाहन क्र.02 के आरक्षक राकेश कुर्रे दी।
गश्त पाइंट में तैनात पुलिसकर्मियों और पीसीआर वाहन में तैनात आरक्षक ने बाइक सवार 4 युवकों और 01 विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ने में कामयाबी पाई, जिन्होंने 13 वर्षीय बालिका का अपहरण कर ले जाना स्वीकार किया. इसके बाद लड़की के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सुपुर्द किया गया।
मामले में लड़की के परिजनों की रिपोर्ट पर थाना पलारी में धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. वहीं 5 आरोपियों  20 वर्षीय गोपीकिशन आडिल पिता तोमन आडिल, 25 वर्षीय शैलेन्द्र डहरिया पिता दुखुराम डहरिया, 29 वर्षीय नीलम मारकडेय पिता केजूराम मारकडेय, 24 वर्षीय तरुण गर्ग पिता देवालाल गर्ग और विधि से संघर्षरत बालक सभी ग्राम साकिनान सोनपुरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक 554 चिलेश्वर वर्मा, आरक्षक 562 पप्पू पनागर, आरक्षक 974 राकेश कुर्रे, आरक्षक 344 अरूण रत्नाकर और आरक्षक 869 सुमित स्वरूप मिश्रा को नगद इनाम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer