पुलिस थाने पहुंचे शख्स ने कहा, मैं हूं कोरोना पाजिटिव, भाग खड़े हुए पुलिस वाले - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 11, 2020

पुलिस थाने पहुंचे शख्स ने कहा, मैं हूं कोरोना पाजिटिव, भाग खड़े हुए पुलिस वाले

दिल्ली। इस समय कोरोना का खौफ इस कदर है कि लोग इस महामारी का नाम सुनकर ही घबरा जाते हैं। ऐसे ही एक शख्स ने जब थाने पहुंचकर कोरोना पाजिटिव होने की बात कही तो थाने में भगदड़ मच गई।
दरअसल, एक पुलिस थाने में शख्स कोरोना टेस्ट की अपनी पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर पहुंचा। इस व्यक्ति ने अपनी रिपोर्ट निकालकर पुलिसवालों से कहा कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं।यह सुनते ही पुलिसवाले दहशत में आ गए और तुरंत थाने से भागने लगे। कई पुलिस कर्मी तो थाना छोड़कर भाग गए। वहीं, कुछ पुलिसकर्मियों ने धीरज से काम लेते हुए शख्स से उचित दूरी पर खड़े रहने को कहा।
ये घटना पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के टॉलीगंज थाना की है, जहां दोपहर में उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब एक शख्स ने थाने पहुंचकर कहा, मैं कोरोना पाजिटिव हूं और मुझे आपकी मदद चाहिए। इसके बाद कई पुलिसकर्मी तो थाना छोड़कर भाग गए और कुछ ने धीरज से काम लेते हुए बैरिकेड लगाए और इस व्यक्ति को खड़ा रहने के लिए कहा, फिर एक कुर्सी में उसे बैठाने के बाद उसकी समस्या सुनी और थाने से रवाना किया।

Post Bottom Ad

ad inner footer