बस स्टापेज में फांसी पर लटकती मिली लाश, मौके पर पहुंची पुलिस - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 22, 2020

बस स्टापेज में फांसी पर लटकती मिली लाश, मौके पर पहुंची पुलिस


रायपुर। कृषि विश्वविद्यालय के पास बस स्टापेज में फांसी पर लटकती एक व्यक्ति की लाश मिली है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची.मृतक की पहचान मुकीम अहमद के रुप में हुई है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई है.

तेलीबांधा थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि जोरा विश्वविद्यालय के पास बस स्टॉपेज में एक व्यक्ति की फांसी पर लटकती लाश मिली है.आसपास लोगों ने इसे देखने पर पुलिस को सूचना दी. मृतक का नाम मुकीम अहमद है. यह मूलतः यूपी का रहने वाला है. राजधानी में गोलबाजार इलाके में रहकर सब्जी का ठेला चलाता था. मामला आत्महत्या ही लग रहा है. यहां रहने वाले इनके परिचित मौके पर पहुंच गए हैं.


Post Bottom Ad

ad inner footer