छत्तीसगढ़ को विद्युत के मामले में अग्रणी बनाये रखना प्राथमिकता : गौतम - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 18, 2020

छत्तीसगढ़ को विद्युत के मामले में अग्रणी बनाये रखना प्राथमिकता : गौतम

पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के नवनियुक्त एमडी हर्ष गौतम ने पदभार ग्रहण किया


रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं डायरेक्टर के पद पर  हर्ष गौतम की नियुक्ति की गई है, तदानुसार उन्होंने पदभार ग्रहण किया। विद्युत विषयक कार्यों के करीब 37 वर्ष के दीर्घ अनुभवी  गौतम अब तक पॉवर डिस्टीब्यूशन कंपनी में कार्यपालक निदेशक (एनर्जी इंफोटेक सेंटर) पद पर सेवारत थे। नव पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्हें पॉवर कम्पनीज प्रबंधन सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों, श्रमिक संघ-संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।

पदभार ग्रहण उपरांत एम.डी.  गौतम ने राज्य शासन के प्रति अपनी नियुक्ति के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने जिस आशा-विश्वास के साथ उन्हें प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है उसे बनाये हुये पॉवर कंपनीज के दायित्वों का निवर्हन निष्ठापूर्वक करेंगे। छत्तीसगढ़ शासन की रीति-नीति के अनुरूप विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं के हित में जारी योजनाओं का सफल क्रियान्यवन करने को उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि टीम वर्क के साथ करते हुए छत्तीसगढ़ को विद्युत के मामले में अग्रणी बनाये रखना लक्ष्य होगा।

नवनियुक्त एम.डी.  गौतम का जीवन परिचय

पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के नवनियुक्त एमडी  हर्ष गौतम का जन्म 10 जून 1959 को बसना में हुआ।  अपनी माता श्रीमती शैलबाला शर्मा एवं पिता स्व. सत्यव्रत शर्मा से मिले संस्कारों से जीवनयात्रा में आगे बढ़ते रहे है। बी.ई. (इलेक्ट्रीकल) की उपाधि गर्वनमेन्ट इंजीनिरिंग कालेज रायपुर से प्राप्त करने के उपरांत वर्ष 1983 में बसना में सहायक अभियंता के पद से सेवायात्रा आरंभ कर पॉवर कंपनी में कार्यपालक निदेशक के शीर्ष पद पर पदस्थ हुये। आपकी कार्यदक्षता एवं तकनीकी योग्यता का मूल्यांकन करते हुये छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आपको प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्ति दी गई। अपनी सेवायात्रा में आपने छत्तीसगढ़ की विद्युत अधोसरंचना को उन्नत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। तकनीकी कार्यों के साथ साथ आपको लेखन में विशेष अभिरूचि है।

Post Bottom Ad

ad inner footer