हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 16, 2020

हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित


गरियाबंद। जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड मे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन गरिमामय माहौल में किया गया। छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। तिरंगा फहराने के बाद सभी उपस्थित नागरिकों ने राष्ट्रगान गाया। समारोह के मुख्य अतिथि चन्द्राकर ने जनता के नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे को आसमान में छोड़ा।

समारोह में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय के निर्देशन में मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा स्वास्थ्य विभाग के 12, पुलिस विभाग के 15, महिला एवं बाल विकास विभाग के 3 तथा नगर पालिका गरियाबंद के 4 सफाईकर्मी कोरोना वारियर्स को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष  गफ्फार मेमन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लालीमा ठाकुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर  जे.आर. चैरसिया, भावसिंह साहू, नागरिकगण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अलावा गरियाबंद जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों एवं विभिन्न संस्थानों में शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त मनाया गया।


Post Bottom Ad

ad inner footer