छत्तीसगढ़ में अब नहीं लगेगा लॉकडाउन, दुकानों को फुल टाइम खोलने का विचार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 19, 2020

छत्तीसगढ़ में अब नहीं लगेगा लॉकडाउन, दुकानों को फुल टाइम खोलने का विचार


रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब आगे लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही बाजारों में दुकानों को भी फुल टाइम खोले जाने पर विचार चल रहा है. यह फैसला कलेक्ट्रेट के रेडक्रॉस भवन में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर जनप्रतिनिधियों और अफसरों के सुझाव आएं हैं. उन पर विचार विमर्श कर लॉकडाउन के विषय में नई गाइडलाइन तैयार कर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.


मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों के कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. अस्पतालों में बेड भी बढ़ाए जा रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर हॉस्पिटल और धर्मशाला को भी लेने की तैयारी की जा रही है. कोरोना के रोकथाम में एनजीओ और एनसीसी, समाज सेवकों की मदद ली जा रही है. कृषि मंत्री ने आश्वस्त किया है कि कोरोना रोकथाम के लिए फंड की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.


मंत्री चौबे ने कहा- छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप है, राजधानी में भी एक बड़ी चुनौती है.इसलिए आज यह बैठक स्वास्थ्य विभाग के साथ रखी गई है. जिसमे सभी जन प्रतिनिधियों से सुझाव मांगा गया है. सभी की जवाबदारी भी तय की जा रही है.

Post Bottom Ad

ad inner footer