सुनील यादव
गरियाबंद। टीचर एसोसिएशन गरियाबंद जिला के तत्वाधान में कलेक्टर गरियाबंद को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में जनघोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति सहित एल.बी.शिक्षक संवर्ग के मांगो के निराकरण की बात रखी गई ।
एसोसिएशन के प्रान्तध्यक्ष संजय शर्मा,संभाग प्रभारी देवनाथ साहू,प्रांतीय सँयुक्त सचिव यशवंत बघेल, प्रांतीय सहसचिव विनोद सिन्हा के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन के नेतृत्व में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए आज दिनांक 19 अगस्त को,संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबन्द में कलेक्टर छतर सिंह डेहरे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में क्रमोन्नति देने आदेश जारी करने,, पदोन्नति प्रदान करने,वेतन विसंगति दूर करने,पुरानी पेंशन बहाली,अनुकम्पा नियुक्ति,मंहगाई भत्ता, संविलियन आदेश जारी करने,एरियर्स का भुगतान करने,अतिरिक्त सेवावधि के लिये वेटेज देते हुये वेतनमान का निर्धारण करने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के गीता शरणागत, भुवन यदु, टिकेंद्र यदु, परमेश्वर निर्मलकर, हुलास साहू, गिरीश शर्मा, छन्नू सिन्हा, छगन पचबीए, नितिन बखारिया, भागचंद चतुवेर्दी, गोपी प्रजापति, यशवंत नाग, डगेश्वर ध्रुव, उबेलाल टण्डन आदि उपस्थित थे।