चौराहे में ट्रांसफार्मर नहीं लगाने स्थानीय व्यपारियों की शिकायत, ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत पर गुमटी हटाने न.पं.ने जारी की नोटिस, गुमटी नहीं हटाने स्थानीय पत्रकार की मुहिम पर न.पं.अध्यक्ष ने सुनी जनता की गुहार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 13, 2020

चौराहे में ट्रांसफार्मर नहीं लगाने स्थानीय व्यपारियों की शिकायत, ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत पर गुमटी हटाने न.पं.ने जारी की नोटिस, गुमटी नहीं हटाने स्थानीय पत्रकार की मुहिम पर न.पं.अध्यक्ष ने सुनी जनता की गुहार


सुनील यादव 

बसना। मामला बसना न.पंचायत क्षेत्र का है जहां नगर के मुख्य चौराहे पर एक विद्युत ट्रांसफार्मर प्रतिस्थापित करने की व्यवस्था की जाने पर नगर के व्यापारियों द्वारा इस पर ऐतराज जताते हुए लिखित शिकायत की गई। अनुविभागीय अधिकारी से लेकर नगर पंचायत व थाने तक प्रतिवेदन प्रेषित किए जाने तक कहीं कोई कार्यवाही तो नहीं नजर आई । बस ये जरूर हुई कि नगर पंचायत ने उस चौराहे के इर्द गिर्द बसे गुमटियों को हटाए जाने नोटिस तामील जरूर कर दिया, नोटिस मिलते ही रोजमर्रा की जिंदगी गुजर बसर करने वाले गुमटी  व्यवसाई पूरी तरह घबरा गए कि अब उनका जीवन यापन  कैसे होगा। यह बात स्थानीय पत्रकार सेवक दास दीवान तक पहुंची, उनके द्वारा इस बात की तह तक परख की गई कि माजरा क्या है ।


विद्युत विभाग के संजय जैन डी ई से इसकी चर्चा पर पहली प्रयास किया गया किंतु डी ई संजय जैन द्वारा संतोषप्रद जवाब न देकर ए ई से बात करो जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए जवाब देने असमर्थता व्यक्त किया गया । वहीं  श्री दीवान ने गरीबों के साथ अहित न हो इस पर विशेष ध्यान देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू से इस पर गहन चर्चा की जिसपर नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू ने अपनी ओर से पूरी तरह आश्वस्त किया है कि जिन गुमटी व्यवसायियों को नोटिस जारी किया गया है उन पर  ऐसी कोई आपत्ति न आए इस पर पूरा ध्यान वे रखेंगे ।

आगे नगर पंचायत अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि क्षेत्र की समस्या से रूबरू कराने में सेवक दास दीवान का निकटतम देखा जाता रहा है  और पत्रकारों के माध्यम से संज्ञान में लाए गए हर एक त्रुटियों पर गंभीरता से विचार विमर्श कर कार्य किया जाएगा ।

नगर के व्यापारियों द्वारा विगत वर्ष स्थानीय प्रशासन को ट्रांसफार्मर विषय ज्ञापन दिया गया था जिसमे व्यापारियों द्वारा नगर की व्यवस्थापन को लेकर लेख प्रकटन किया गया है जिसमे कहा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्या.बसना द्वारा नगर बसना के शहीद वीर नारायण सिंह चौक पर एक विद्युत ट्रांसफार्मर प्रतिस्थापित करने की व्यवस्था है ।

जहां पर चारों सड़कों का संगम स्थल है, तथा बसना नगर का हृदय स्थल है, जहां पर प्रत्येक दिवस  सैकड़ों हजारों  महिला/ पुरुषों  का आना जाना वहां रुकना होता है, उसी स्थल पर विद्युत विभाग द्वारा नियम विरुद्ध एक विद्युत ट्रांसफार्मर प्रतिस्थापित करने की योजना है। जो कि सर्वथा अनुचित है। क्योंकि उक्त संगम स्थल में यदि विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर प्रतिस्थापित किया जाता है तो कोई भी दुर्घटना व जनधन की हानि हो सकती है। साथ ही साथ विद्युत प्रवाह यदि हो जाती है । तो दिन में भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है।

 तथा उक्त ट्रांसफार्मर को प्रतिस्थापित किए जाने के लिए विद्युत विभाग द्वारा नगर पंचायत बसना, लोक निर्माण विभाग बसना /पिथौरा से अनुमति भी नहीं ली गई है। जिसके कारण हम व्यापारी वर्ग उक्त स्थल में किसी भी स्थिति में उक्त ट्रांसफार्मर लगाने का विरोध करते हैं, तथा किसी भी स्तर पर उक्त संगम स्थल में या उसके आसपास में विद्युत ट्रांसफार्मर न लगाए जाने हेतु आपत्ति करते हुए यहां आपत्ति आवेदन व्यापारियों व आम नागरिकों व ग्रामीण जनता की ओर से निवेदन सादर विरोध स्वरूप प्रस्तुत किया गया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer