वन विभाग के सभी अधिकारी पहुंचे धवलपुर मौके पर
सुनील यादव
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के धवलपुर से एक बड़ी खबर सामने आयी है जहां करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई है । मामला धवलपुर वन परिक्षेत्र का है, मिली जानकारी के अनुसार हाथी अपने दल के साथ उड़ीसा से धवलपुर इलाके में आये थे, 11 केवी लाइन की तार टूट कर नीचे गिर गई है, जिसके संपर्क में आने से हाथी की मौत हो गई ।
आज सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने हाथी को देखा तो ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही वन विभाग का सारा अमला मौके पर पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि मृत हाथी के पोस्टमारटम के पूर्व रायपुर से सीसीएफ के भी आने की खबर मिली है ।