कोरोना संकट काल में लोहड़ीपुर पंचायत सचिव नही रहता मुख्यालय में, ग्रामीणों सहित पंचायत के विकास कार्य हो रहे अवरुद्ध - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 28, 2020

कोरोना संकट काल में लोहड़ीपुर पंचायत सचिव नही रहता मुख्यालय में, ग्रामीणों सहित पंचायत के विकास कार्य हो रहे अवरुद्ध



बसना -महासमुंद जिला पंचायत के जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहड़ीपुर के सचिव द्वारा  पंचायत के  कार्यों में लापरवाही व मनमानी से ग्रामीण व पंचायत पदाधिकारी खासे परेशान हैं। इसका मुख्य कारण है कि सचिव मुख्यालय में न रहकर अपने निवास स्थान15 किलोमीटर दूर रहता है।। वे अगर माह में दो बार भी पंचायत में उपस्थित हो जाये या किसी पंच या ग्रामीणों को इसकी उपस्थित जानकारी हो जाये तो बड़े भाग्य की बात है।इनकी लापरवाही से न तो समय पर जनकल्याणकारी योजना का सफल संचालन होता है ।और नही कोई भी कार्य समय पर होता है।

पंचो को भी खर्च राशि का नही देता हिसाब 

कुछ पंचो ने बताया कि 14 वे वित्त की राशि सहित अन्य खर्च भी सचिव अपने मनमानी ढंग से करता है और पूछने पर कहता है कि पंचो को खर्च संबंधित रजिस्टर देखने का अधिकार नहीं है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यह सचिव शौचालय की राशि व पेंशन राशि मे भी हेर फेर किया है। यह जांच का विषय है। 

 जल्द ही पंचो व ग्रामीणो ने कलेक्टर महासमुन्द से शिकायत करने की योजना बनाई है।

Post Bottom Ad

ad inner footer