19 अतिक्रमणकारी पर वन विभाग ने की कार्यवाही - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 30, 2020

19 अतिक्रमणकारी पर वन विभाग ने की कार्यवाही



गरियाबंद। वन विभाग को छुरा परीक्षेत्र अंतर्गत कक्ष क्रमांक 322 एवं 323 में अतिक्रमण एवं कटाई के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर कार्यवाही करते हुए वन मंडल अधिकारी मयंक अग्रवाल ने परिक्षेत्र अधिकारी छुरा को तत्काल मौका निरीक्षण कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।


परिक्षेत्र अधिकारी छुरा के द्वारा दिनांक 27/09/2020 और 28/09/2020 को  क्षेत्र के समस्त कर्मचारियों के साथ देवरी बीट के वन क्षेत्र का भ्रमण किया गया एवं मौका अनुसार कार्यवाही चालू की गई। दिनांक 28/09/2020 को उप वनमंडल अधिकारी राजिम अतुल श्रीवास्तव द्वारा भी मौका निरीक्षण किया गया एवं कर्मचारियों को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।


  उक्त आदेश के परिपालन में परीक्षेत्र अधिकारी छुरा ने 19 अतिक्रमणकारियों को कक्ष क्रमांक 322 एवं 323 में अतिक्रमण करने के कृत्य करने हेतु अपराध पंजीबद्ध किया गया। ग्राम निशानी दादर के 10 अपराधी, ग्राम काटीदादर के 4 अपराधी एवं गनबोरा के 5 अपराधी जिनके द्वारा उक्त क्षेत्र में अतिक्रमण की कार्रवाई की गई, उनके खिलाफ विभाग के द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 एवं लोक संपत्ति अधिनियम की धारा 3 और 4 को लगाकर दिनांक 29 सितम्बर को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।


कोरोना महामारी के बीच ग्रामीणों के द्वारा उक्त कृत्य अत्यंत आपत्तिजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। सभी ग्राम वासियों से अनुरोध किया गया कि इस महामारी के दौरान सभी नियम का पालन करें एवं जंगल और जंगली जानवरों की रक्षा हेतु विभाग का सहयोग करें ।

वन मंडल अधिकारी मयंक अग्रवाल, गरियाबंद

Post Bottom Ad

ad inner footer