बृजमोहन के करीबी अमित साहू को मिली भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष की कमान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 30, 2020

बृजमोहन के करीबी अमित साहू को मिली भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष की कमान



गरियाबंद। भाजपा द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी की सुची जारी की गई। नई कार्यकारिणी में रायपुर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के खास समर्थक और उनके बेहद करीबी माने जाने वाले अमित साहू को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। अमित साहू मूलत रायपुर के रहने वाले है। उनका निवास रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में ही है। इसके पहले वे युवा मोर्चा में रायपुर जिला के महामंत्री और प्रदेश मंत्री के पद भी रह चुके है।

  

अपने नियुक्ति के बाद नवनियुक्त भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू सबसे पहले अपने आदर्श और राजनीतिक गुरू पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल के निवास पहुचे और उनका आशीर्वाद लिया। श्री अग्रवाल ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। श्री अग्रवाल ने उन्हे बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर गफ्फू मेमन, तुषार चोपड़ा, सचिन मेघानी, सौरभ जैन, अर्पित सूर्यवंशी, गुरमीत सिंग, फणीन्द्र तिवारी, विपिन साहू, अनुराग साहू, गोपाल साहू, गौतम साहू, संभव शाह, राहुल राय, विकास साहू, आशीष शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजुद थे।  

इधर अपने नियुक्ति के बाद भाजुयमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि प्रदेश संगठन द्वारा उन्हे युवा मोर्चा के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौपी है। इसके लिए मैं प्रदेश संगठन व मेरे आदर्श बृजमोहन भैया सहित सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। मै पार्टी को विश्वास दिलाता हूॅ कि संगठन के विश्वास पर खड़ा उतरूंगा। श्री साहू ने कहा कि विपक्ष के दौर में पूरे प्रदेश में युवा मोर्चा की टीम को रिचार्ज किया जाएगा। प्रदेशभर में युवा मोर्चा को संगठित, मजबुत और सशक्त करने की दिशा में काम करेंगे। नए उत्साह और आक्रमता के साथ युवा मोर्चा की टीम कांग्रेस सरकार की विकास विरोधी नीतियो पूरे जोश और ताकत के साथ विरोध दर्ज कराएगी।

Post Bottom Ad

ad inner footer