केंद्र के कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस का वर्चुअल सभा आयोजित - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 10, 2020

केंद्र के कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस का वर्चुअल सभा आयोजित


महासमुंद।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा पारित किए गए किसान विरोधी तीन काले कानून के विरोध में चरणबद्ध वर्चुअल सभा का आयोजन ब्लॉक कमेटी बसना द्वारा विधायक  देवेन्द्र बहादुर सिंह एवम छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवम महासमुंद जिला प्रभारी  कन्हैया अग्रवाल जी के नेतृत्व में किया गया.


इस सभा को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  मोहन मरकाम, केबिनेट मंत्री गण टी एस सिंहदेव, रविन्द्र चौबे,  मो. अकबर, प्रेम साय टेकाम,  ताम्रध्वज साहू,  डॉ शिव डहरिया,  धनेंद्र साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया.


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के अध्यक्ष एवम बसना विधायक राजा  देवेन्द्र बहादुर सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवम जिला प्रभारी  कन्हैया अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि मंजीत सिंग सलूजा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष इस्तियाक खेरानी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तौकिर दानी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवम पार्षद तनवीर सईद, जनपद अध्यक्ष रुक्मिणी पटेल, मंदाकिनी साहू, दुकली बाई तांडी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष खालिद दानी, टिकेश्वर पटेल, महेंद्र नायक, सरफाज खेरानी, निर्मल दास, यास्मीन बेगम, धर्मेंद्र नायक, मनोज गोयल, इमारन मेमन, राधेश्याम नायक, जनपद सदस्य पांडु सिदार, चरणजीत छाबड़ा, कैलाश साहू, नरबर सिदार, परमानंद पटेल, कान्ति सुरजाल, जगदीश साहू, पुनितराम खूंटे, मुन्नू सिंह जगत, तौसीफ इमाम, प्रकाश दास, गजराज विशाल, धीरेंद्र मटरी, अनिल मटरी, धर्मराज मटरी, मनोज प्रधान, माधव प्रधान, मिल्टन नंद, खेमराज पटेल, लाला राम ग्वाल, प्रेम दास, जगत उमाशंकर, जगत समुंद, सिंह जगत, छेलिया प्रसाद जगत, भीमसेन बेहरा, प्यारेलाल साहू, तनवीर दानी, साहेब छाबड़ा, मो वाहिद रियाज, मोहम्मद अब्दुल, गनी खान, सी डी बघेल, मनबोध पटेल एवम अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे.

Post Bottom Ad

ad inner footer