बसना - महासमुन्द पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बसना लेखराम ठाकुर के द्वारा मादक पदार्थ गांजा का अवैध बिक्री/परिवहन पर कार्यवाही का मुहिम छेड़ते हुये दिनांक 14/10/2020 को मुखबीर की सुचना पर आरोपीगण – आरोपी – 01. कान्तो जुएड पिता टिकेलाल जुएड उम्र 21 साल निवासी जमला थाना पदमपुर जिला बरगढ उड़ीसा ,02. विश्वजीत जुएड पिता मकारू जुएड उम्र 22 वर्ष निवासी जमला थाना पदमपुर जिला बरगढ उड़ीसा अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते पकड़ा गया जिसके कब्जे से 01. एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर भरा अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा नमीयुक्त हरा रंग झिल्ली सहित कुल वजनी 08 किलो 100 ग्राम सीलबंद ,02. दो प्लास्टिक डिब्बा में भरा मादक पदार्थ जैसे गांजा सेम्पल 100 -100 ग्राम जिसे मार्ग A- 1,A-2 दिया गया है सीलबंद जुमला अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा वजनी झिल्ली सहित 08 किलो 300 ग्राम कीमती 83000 रूपये ,03. एक लाल रंग टीवी एस स्टार मो0सा0 क्र0 OD 17 D 6433 चेचिस नंबर MD625GF5641N17138 इंजन नंबर 0F5N41018050 पुरानी इस्तेमाली कीमती 10000 रूपये 04. एक काला रंग कीपेड जियो मोबाईल जिसका IMEI NO. 911663051034356 जिसमें जियो सिम नं 7955807914 लगा है कीमती 1000 रूपये ,05. एक लाल काला रेगजीन सीट कव्हर जुमला कीमती 94000 रूपये को मुता0 जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस द्वारा लिया गया। आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक सिकंदर भोई ,आरक्षक नुतेन्द्र साहू ,छत्रपाल पटेल ,पुरूषोत्तम ठाकुर का योगदान रहा।