बसना. अनुसूचित जाति वर्ग की गरीब परिवार की बेटी खुशबू सागर का आईटीआई में एडमिशन नही हो पा रहा था. इस बात की खबर छत्तीसगढ़ चौहान सेना के प्रदेशाध्यक्ष चातुरी नंद को जैसे ही हुई उन्होंने खुशबू को एडमिशन दिलाने पहल की.
आखिर में चौहान सेना की पहल रंग लाई और बसना स्थित आईटीआई में खुशबू को प्रवेश मिल सका.
बता दें कि चौहान सेना निर्धन परिवार के छात्रों को शिक्षा दिलाने लगातार कार्य कर रही है.



