उच्च अधिकारी से प्रताड़ित लिपिक की आत्महत्या के मामले को लेकर नपा अध्यक्ष ने खोला मोर्चा...कलेक्टर से कि कार्यवाही की मांग - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 15, 2020

उच्च अधिकारी से प्रताड़ित लिपिक की आत्महत्या के मामले को लेकर नपा अध्यक्ष ने खोला मोर्चा...कलेक्टर से कि कार्यवाही की मांग




सुनील यादव

गरियाबंद। जिला अंतर्गत देवभोग विकासखंड के देवभोग मुख्यालय के राजस्व विभाग में कार्यरत कर्मचारी के द्वारा आत्महत्या के मामले से पूरा प्रशासन अमले में सनसनी मचा हुआ है। इस मामले को गरियाबंद नपा अध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर से उचित कार्यवाही की मांग किया गया है। ज्ञात हो कि देवभोग तहसील कार्यालय में पदस्थ एक लिपिक ने आत्महत्या कर ली मृतक का नाम शुभम पात्र है मौके से एक सुसाइड नोट बरामद भी हुआ है जिसमें मृतक द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित होने की बात लिखी गई है। देवभोग तहसील में सहायक ग्रेड 3 लिपिक के पद पर पदस्थ शुभम पात्र उम्र 25 वर्ष ने अपने किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब वह अपने मकान से 11 बजे तक बाहर नही निकला तो परिजनों ने पुलिस व तहसील को इसकी सूचना दी। नायब तहसीलदार के उपस्थिति में दरवाजे का ताला तोड़ा गया जहां शव पंखे से लटका मिला, 

पास के बिस्तर में सोसाइट नोट भी पड़ा हुआ था। जिसमे उसने तहसील में पदस्थ जिम्मेदारों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है ।

वहीं शुभम पात्र की मौत को लेकर भाजपा नेता एवं गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन, उपाध्यक्ष सुरेन्द सोनटके और सभापति आसिफ मेमन के द्वारा आरोपित अधिकारी के खिलाफ त्वरित रूप से जांच कर कड़ी कार्यवाही की माँग की गई है। भाजपा नेता गफ्फार मेमन ने कहा कि आज अधिकांश कर्मचारी दबाव में कार्य कर रहे हैं और मानसिक रूप से पीड़ित हैं, जिसके चलते वे अपने प्रशासनिक कार्यो को भी उचित ढंग से निर्वाह नही कर पा रहे हैं जिसका परिणाम सामने है।

Post Bottom Ad

ad inner footer