अनुसूचित जाति के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी लिखने वाले तीन युवक गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 22, 2020

अनुसूचित जाति के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी लिखने वाले तीन युवक गिरफ्तार



चौहान सेना ने धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताया 

बसना- महासमुन्द जिला के बसना थानान्तर्गत ग्राम छुईपाली के तालाब के दीवाल व पचरी मे कुछ शरारती युवकों द्वारा अनुसूचित जाति के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी लिखा गया था। जैसे ही  अनुसूचित जाति के सामाजिक लोगों को खबर मिलते ही विरोध सोशल मीडिया मे खूब वायरल हुआ। चौहान सेना को जैसे ही  जानकारी मिली उन्होंने तत्काल इसकी सूचना बसना थाने को देते हुए गिरफ्तारी की मांग की। चौहान सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चातुरी नंद ने बताया कि जातिवादी भावना का अपमान कर ठेस पहुंचाने वाले व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर दी।नहीं किये जाने की स्थिति मे 21 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दे दी। बसना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा  153 ए लगाकर जांच प्रारंभ कर दिया। 



 बता दें कि चौहान सेना अपने निर्धारित किये दिनांक और समय के हिसाब से धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया और थाने का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे उन्होने चेतावनी दिया कि तीन दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पूरे प्रदेश मे आंदोलन होगा। जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। 

    गौरतलब है कि चौहान सेना और अनुसूचित जाति के द्वारा दिये चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी ताकि किसी भी प्रकार से कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार 

 ठाकुर और श्रीमती मेघा टेंभुरकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में बसनाा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने 22/10/2020 को ही अपनी टीम के साथ अज्ञात आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।

  पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जय कुमार बुड़ेक पिता परमानंद बुडेक उम्र 19 वर्ष  जाति सौंरा,सचिन बरिहा पिता जगदीश बरिहा उम्र 19 वर्ष जाति बिंझवार,शिव कुमार बढ़ाई पिता अशोक बढ़ाई उम्र 20 वर्ष  जाति कोलता दिनांक 22/10/2020 गिरफ्तार कर एस सी/ एस टी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए तीनो आरोपियों को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

Post Bottom Ad

ad inner footer