बसना- बसना विकासखंड के ग्राम पैता में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया इस काव्य गोष्ठी में मुख्य रूप से राजू साहू नेशनल मोटीवेटर डिजेन्द्र कुर्रे ब्लॉक मोटीवेटर डिग्री लाल जगत पत्रकार टिकेश्वर सिदार शिक्षक पुनीत राम सूर्यवंशी हेमचंद सिदार उपस्थित थे। काव्य गोष्ठी में प्रकृति साझा संकलन काव्य संग्रह की किताबें विमोचन किया गया। साथ ही साथ रचनाकार जिनका रचना पुस्तक पर अंकित था।उनको प्रशस्ति पत्र भेंट कर साहित्यकारों का सम्मान भी किया गया।
सर्वप्रथम राजू साहू ने बताया कि साहित्य समाज का दर्पण होता है साहित्यकार लोग समाज को जगाने का कार्य करते है। साहित्य के माध्यम से समाज को एक नई प्रेरणा देते हैं।साधना साहित्य सभा का अभिनव पहल के लिए बधाई दिया।डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर ने माता पिता पर सुंदर मुक्तक पढ़ा अंतिम में वैश्विक महामारी से जूझ रहे कोरोना के परिपेक्ष्य पर एक छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत किया जो बहुत ही प्रेरणादायक था।इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कम संख्या में कार्यक्रम संपन्न किया गया।डिग्री लाल जगत ने क्षणिकाएं छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत किए बहुत ही मनमोहक था। तत्पश्चात टीकेश्वर सिदार ने प्रकृति पर अपनी उत्कृष्ट काव्य पाठ कर कार्यक्रम में रोचकता ला दिया। अंत में पुनीत सूर्यवंशी ने छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत कर लोगो का खूब मनोरंजन किया।कार्यक्रम का संचालन डिग्री लाल जगत ने किया।साहित्य साधना सभा के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज यादव जी सचिव सुंदर लाल डड़सेना जी ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दिए।