बसना- महासमुन्द जिले के बसना विकासखंड में लगातार कोरोना के मरीज की संख्या में वृद्धि होने लगी है।वही शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में भय बढ़ता जा रहा है।ट्रेसिंग कार्य कोविड 19 में ड्यूटी कर रहे है शिक्षक भी अब पोजेटिव आने लगा है।जिसमे जमदरहा संकुल समन्वयक जग्गनाथ राणा पोजेटिव आया।तत्पश्चात विजय चतुर्वेदी सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला गायत्रिपुर पोजेटिव आया है।आज उसके पत्नी और दो बच्चे कोरोना से पीड़ित है।यदि आज इन शिक्षकों को कुछ हो जाने पर सरकार न तो कोई मुवावजा न ही सुरक्षा बीमा है।
कार्यालय विकास खंड़ शिक्षा अधिकारी बसना द्वारा संकुल समन्वयकों एवं शिक्षकों की कोविड 19 फ्रंट लाइन कांटेक्ट ट्रेसिंग की ड्यूटी लगाई गई है,यह कि इस सम्बंध में शिक्षकों को सुरक्षात्मक किट नही दिए जाने के कारण संक्रमण का भय है और शिक्षक इसको लेकर मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं,यह कि किसी प्रकार का बीमा सुविधा प्रदान नही किया गया है,यह कि कांटेक्ट ट्रेसिंग का निर्धारित प्रपत्र की ब्यवस्था शिक्षकों को स्वयं को करना पड रहा है एक एक गाँव में कई प्रकरण निकल रहे हैं जिससे फ़ोटो कॉपी प्रिंट ब्यय भार शिक्षकों पर भारी पड रहा है,यह कि ,,बार बार यह कार्य सम्पादित करने जाने पर पेट्रोल ब्यय भार शिक्षकों पर भारी पड़ रहा है,यह कि यह कार्य स्वास्थ्य विभाग का है और स्वास्थ्य विभाग यह कार्य कर ही रही है उसी कार्य को शिक्षा विभाग से जबरन कराया जा रहा है,यह कि जिले के अन्य विकास खंडों में शिक्षको को इस कार्य से मुक्त रखा गया है,,यह कि माह मार्च से लगातार ट्रेसिंग का कार्य करते हुए शिक्षक मानसिक रूप से थक चुके हैं और भय ब्याप्त है किसी को कुछ हो गया तो उसके परिवार को क्षतिपूर्ति के नाम से कोई कुछ पूछने वाला नही है।
सभी शिक्षकों ने माँग कि है कि शिक्षकों को इस कार्य से मुक्त रखा जाए।