कांग्रेस शासन में अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है छत्तीसगढ़ का युवा : पीयूष - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 18, 2020

कांग्रेस शासन में अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है छत्तीसगढ़ का युवा : पीयूष



बसना। वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कई लोक लुभावन वादे किए और सत्ता हासिल कर ली,इस घोषणा पत्र में युवाओं के रोजगार को लेकर बड़ी बड़ी बातें कही गयी थी पर आज की स्थिति में सबसे ज्यादा अगर कोई ठगा गया है तो वो छत्तीसगढ़ का बेरोजगार युवा है उक्त बातें भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष मिश्रा ने कही।

आगे मिश्रा ने कहा कि जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले थे तब बिना किसी सोच के कांग्रेस पार्टी ने घोषणा किया था कि हम सत्ता में आये तो छत्तीसगढ़ के सभी बेरोजगार युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार प्रदान किये जायेंगे और जब तक रोजगार मुहैय्या नही की जाती तब तक युवाओं को 2500 रुपये की दर से बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा कहने और सुनने को तो ये बातें बहुत मीठी लगती है पर जब धरातल की वस्तुस्थिति देखी जाए तो सब कुछ उलट पुलट है कांग्रेस को सत्ता में आये 2 साल होने को है और आज भी छत्तीसगढ़ का युवा अपने रोजगार और बेरोजगारी भत्ते की राह ताक रहे है।

भत्ता और रोजगार की बात तो दूर इस सरकार ने सम्पूर्ण हुए परीक्षाओं पर भी नियुक्ति अब तक नही की है प्रदेश में ऐसे कई युवा साथी हैं जो शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग,पुलिस विभाग में निश्चित मापदंडों को पूरा कर चुके हैं परीक्षा भी पास कर चुके हैं उसके बावजूद भी प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार उनको नियुक्ति नही दे रही है।

पिछले वर्ष निकली 14500 शिक्षक भर्ती परीक्षा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री केवल बड़े बड़े वादें ही कर रहे है कि जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाएगी पर शायद प्रदेश के मुखिया को उनकी कोई चिंता नही उनके परिवार की कोई चिंता नही।

पीयूष ने आगे कहा कि इस विज्ञप्ति के माध्यम से मैं माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूँ कि युवाओं को और न छलें जल्द से जल्द सभी विभागों में नियुक्ति लें और बेरोजगारी भत्ता की व्यवस्था करें।

Post Bottom Ad

ad inner footer