43 किलो गांजा के साथ 2 अंतर्राजीय गांजा तस्कर गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 18, 2020

43 किलो गांजा के साथ 2 अंतर्राजीय गांजा तस्कर गिरफ्तार


 बसना। 
पुलिस अधीक्षक महासमुन्द प्रफुल्ल ठाकुर के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा, आईपीएल क्रिकेट सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की परिवहन रोकने हेतु निर्देशि किया गया है। जिसके तहत् थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा निरंन्तर अपने - अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग कर एवं मुखबिरों को सजक किया जाकर सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही जिले निरंन्तर की जा रही है। जिसके तहत् आज दिनांक 18.10.2020 को मुखबिर से सूचना मिली की एक सफेद रंग के टाटा मांजा वाहन कार क्रं.- DL 08 CM 8998  में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरकर सरायपाली से रायपुर की ओर परिवहन की जा रही है कि उक्त सूचना गंभीरता से लेते हुये सायबर सेल टीम एवं थाना प्रभारी बसना को नाकेबंदी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके तहत् उपरोक्त संयुक्त दोनो टीम द्वारा नाकाबंदी कर उक्त वाहन को पदमपुर से बसना मार्ग ग्राम पलसापाली बैरियर के पास संदिग्ध हालत में रोक चेकिंग की गई। चेकिंग दौरान वाहन में दो व्यक्ति बैठे मिले जिनसे पूछताछ करने पर चालक सीट पर बैठे व्यक्ति अपना नाम 01. दिनेश चौबे पिता स्व0 कांसीनाथ चौबे उम्र 50 वर्ष जाति ब्राम्हण सा0 ईश्वरपुरा थाना शाहपुर जिला भोजपुर (बिहार) तथा कार के बगल सीट में बैठे व्यक्ति के द्वारा अपना नाम 02. हरेन्द्र राय पिता स्व0 देवराज राय उम्र 51 वर्ष जाति भूमिहार निवासी बंशीपुर थाना शाहपुर जिला भोजपुर (बिहार) का निवासी होना बताया। एवं पूछताछ करने आने जाने का सही-सही जवाब नही दिये संदेह होने पर उपरोक्त की तलाशी ली गई तलाशी लेने पर वाहन के पीछे के डिक्की में 02 किलो के 14 पैकेटों मे तथा 01 किलोग्राम के 15 पैकेटो में कुल 43 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु ले जा रहे थें। आरोपीगणों के कब्जे से 29 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 43 किलोग्राम किमती लगभग 4,30,000/रू0 (चार लाख तीस हजार रूपये) (02) एक पुरानी इस्तेमाली सफेद रंग टाटा मांजा कार क्रमांक DL 08 CM 8998  किमती लगभग 1,50,000/रू0 (एक लाख पचास हजार रूपये), (03) पुरानी इस्तेमाली कुलपेड मोबाईल कीमती 3000/रू0 व रेडमी मोबाईल 2000/रू0 व तथा नगदी 5000/रूपये जुमला कीमती- 5,90,000/रूपये को आरोपीगणो के कब्जे जप्त कर अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। ह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली  विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना एलआर ठाकुर, उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव, प्रधान आरक्षक राजेश सिकरवार, आरक्षक  ललित यादव, त्रिनाथ प्रधान, छत्रपाल पटेल, नरेश कुमार बरिहा, सिरती राम भोई,  दासरथी भोई, मदन निषाद, लखेश्वर चौधरी, के द्वारा कार्यवाही की गई।

Post Bottom Ad

ad inner footer