नगर पालिका अध्यक्ष ने परिषद् के सभी सफाई कर्मीयों को दीपावली की शुभकामनाएं स्वरूप किया उपहार भेंट... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 11, 2020

नगर पालिका अध्यक्ष ने परिषद् के सभी सफाई कर्मीयों को दीपावली की शुभकामनाएं स्वरूप किया उपहार भेंट...


कर्मचरियों ने कि प्रशंसा, कहा यह पहली पालिका अध्यक्ष हैं, जिन्होंने कर्मचारियों को प्राथमिकता दी है

गरियाबंद। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन द्वारा दीपावली के त्योहार को लेकर पालिका परिषद् के सभी 22 सफाई कर्मीयों तथा अन्य कर्मियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए स्वरूप उपहार भेंट किया गया । 

जिसमे तकरीबन पचास लोगों को पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन द्वारा मणिकंचन में नगर पालिका के सभी कर्मियों को बुलाया गया जहां मणिकंचन सहित पालिका परिषद् के सभी कर्मचारी  उपस्थित हुए, उपस्थित  कर्मचारियों प्रशंसा करते हुए कहा कि ये पहले ऐसे पालिका अध्यक्ष हैं,जिनके द्वारा कर्मचारियों को प्राथमिकता देते हुए,महिला कर्मचारियों को साड़ियां तथा पुरुष कर्मचारियों को पेंट शर्ट भेंट कर शुभकामनाएं दिया गया । जिससे सभी कर्मचारी खुश हुए,पालिका अध्यक्ष ने कहा कि दीपावली का त्योहार सभी के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे सभी अपने परिवार के साथ मिलकर मानते हैं । और हम पालिका परिषद् के सभी लोग भी एक परिवार की तरह हैं, इसलिए एक परिवार की तरह सब का ख्याल रखते हुए सब को एक जुट कर संयुक्त रूप से शुभकामनाएं देता हूं । मणिकंचन की तरह अन्य नलकूप तथा दूसरे कर्मचारियों द्वारा वर्दी कि मांग भी रखी गई। जिसके लिए पालिका अध्यक्ष द्वारा अतिशीघ्र व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया गया ।



Post Bottom Ad

ad inner footer