बसना -नगर पंचायत बसना के द्वारा शहर मे चुनाव के पूर्व स्ट्रीट लाइट लगाया गया था । जिसमें अधिकांश लाइट खराब हो चुका है । वर्तमान मे नगर पंचायत की उदासीनता व लापरवाही के कारण दीपावली का त्यौहार अंधेरे में मनेगा। उजाले का त्योहार दीपावली नज़दीक पर बसना के गौरवपथ प्रमुख मार्ग पर लगता है अब अंधेरा पसरा रहेगा।क्योंकि खंभों पर लगी अधिकांश स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हुई है। जिसे न.प द्वारा पिछले दो तीन सालों बाद भी रिपेयर,बदल नहीं पाई है। खास बात यह है कि न.प के पास इन्हें रिपेयर कराने के लिए शायद अब तक सामान ही उपलब्ध नहीं है। ऐसे में दीपावली तक इस समस्या के समाधान की कोई गुंजाइश भी नजर नहीं आ रही।
नगर पंचायत बसना शहर के प्रमुख मार्ग पदमपुर रोड़ जो शहर को नजदीक उड़िसा राज्य से जोड़ता है जो कि लगभग बारह तेरह वर्ष पहले बने शहर की एक मात्र गौरवपथ रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाई थी,जो अब अधिकांश बंद हो गईं। पूरा रोड़ शाम होते ही अंधेरे से घिर जाता है। कई बार वाहन अंधेरे के चलते दुर्घटना तक का शिकार बन चुके है,लेकिन न.प इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है।जबकि शहर के मेन रोड पर भी लगी बहुत से स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हुई है।
इसी तरह नगर के गली-मोहल्लो में भी स्ट्रीट लाइटों की हालत बुरी है। खंभो पर स्टीट लाइट लगे हुए है लेकिन कुछ जल रहे तो कुछ खराब या मरमत मांग रहे है।
बावजूद इसके न.प प्रशासन खराब पड़ी इन स्ट्रीट लाइटों को सुधरवाने या नए लगाने का काम नहीं करवा पा रही है।
नगर पंचायत सीएमओ अशोक सलामे ने बताया कि नए लाइट के लिए पंचायत मे अभी पैसे नही है जो लाइट लगे हुए है उसे ही जल्द मरम्मत किया जायेगा।
वार्ड नं 10 के पार्षद महेंद्र सिंह अरोरा ने बताया कि उनके द्वारा विगत दिनों लाइट का मरमत क्रेन के माध्यम से करवाया गया था स्ट्रीट लाइटे बहुत ही पुरानी हो चुकी है अब नये लाइट की आवश्यकता है जिसके लिए सीएमओ को ज्ञापन दिया गया है।
इस सम्बंध में युवा नेता महेंद्र साव ने कहा कि सत्ता परिवर्तन होते की गौरवपथ भी परिवर्तन हो गया है दिन में धूल के गुबारे तो रात में अंधेरा रहता है। नगरपंचायत को बसना के गौरव का ध्यान रखना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि तीन वर्ष पूर्व लाइट के मरम्मत का कार्य नगर पंचायत के द्वारा कराया गया था। वह खराब हो चुका है। बता दें कि पदमपुर मार्ग बसना सबसे महत्वपूर्ण व व्यस्ततम् मार्ग है जहाँ पर पुलिस थाना,रामजानकी मंदिर,बैंक आफ महाराष्ट्र,आई डी एफ सी,एच डी एफ सी बैंक के अलावा सरस्वती शिशु मंदिर स्थित है। आवागमन की दृष्टि कोण से बहुत ही व्यस्त मार्ग है। लाईट को लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है।
मै अभी बाहर हूँ। स्ट्रीट लाइट के संबंध मे बसना आने पर बता पाऊँगा।
गजेन्द्र साहू
अध्यक्ष
नगर पंचायत बसना