इस कार्यशाला में स्माइल फाउंडेशन के उद्देश्य,वर्तमान स्थिति मासिक धर्म के दौरान अस्वच्छता के दुष्परिणाम,माहवारी के दौरान सेनेटरी नैपकिन का उपयोग आदि पर विस्तार पूर्वक बताया गया। बी इस्माइल फाउंडेशन के उद्देश्य - महावारी स्वच्छता संदेश,किशोरियों में जागरूकता बढ़ाना, किशोरियों को अच्छी गुणवत्ता वाले सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग व उसे व्यवहार में लाने के लिए प्रोत्साहित करना,गांव गांव में सेनेटरी नैपकिन पैड पहुंच सुनिश्चित करना,एनीमिया संबंधी जागरूकता बढ़ाना,पोषण संबंधी जागरूकता बनाना आदि पर विशेष जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांग महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड तथा गर्भवती महिलाओं को 1100? की प्रोत्साहन राशि भी मंच के द्वारा प्रदान किया गया। अंत में डिजेन्द्र कुर्रे ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि महामारी स्वच्छता अभियान व स्वास्थ्य चेतना, तकनीकी ज्ञान संवर्धन, आर्थिक उन्नयन एवं व्यवस्थापन पर बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा हैं। स्वच्छता ही स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन का मूल मंत्र बताया । महामारी स्वच्छता अभियान के इस पावन कार्यों के लिए बी इस्माइल फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही साथ भवरपुर क्षेत्र की सक्रिय महिला श्रीमती द्वारिका बरिहा श्रीमती उर्मिला साहू श्रीमती सावित्री को बधाई भी दिए।
Post Top Ad
Sunday, November 8, 2020

भंवरपुर में माहवारी स्वच्छता कार्यशाला आयोजित
Tags
# basna
Share This

About Technical head
basna
Labels:
basna
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)