मनोज पाण्डेय
मैनपुर/ मुख्यालय मैनपुर के तहसिल कार्यालय के कुछ दूर ,नेशनल हाईवे 130 सी पर, क्षेत्र के किसानों ने गौरघाट में धान खरीदी उपार्जन केंद्र खोलने की मांग को लेकर पिछले पांच घण्टे से चक्का जाम किया। शासन प्रशासन के विरुद्ध किया नारे बाजी। ज्ञात है कि, पिछले कुछ दिनों से किसानों में जागरूकता पैदा होने से,किसान अपनी मांगे पूरी कराने के लिए अब सड़को पर उतर रहे हैं । जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम ने कहा समस्या तो काफ़ी है और अपनी समस्या से खुद ही निपटना पड़ता है । सरकार किसानों को लेकर कुछ भी खास कदम नही उठा पा रही क्षेत्र में किसानों की संख्या बहुत है किंतु ,धान खरीदी उपार्जन केंद्र की कमी से किसानों को जो तकलीफ़ होती है उसका इलाज केवल एक ही है। दूरियों को धयसन में रख कर उपार्जन केंद्र की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।
एस डी एम सहित स्थानीय अधिकारियों द्वारा लगातार किसानो को समझाइश दी जारही है । वंही चक्काजाम की वजह से गाड़ियों की कतारें बन गयी है। यात्रियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। किंतु छः घण्टे से किसानों की भीड़ डटी हुवी है।