मनोज पाण्डेय मैनपुर/ मुख्यालय मैनपुर से 20 किलोमीटर दक्षिण मैनपुर देवभोग रोड पर 27/11/2020 शुक्रवार को कोदोमाली के मोड़ में देवभोग की ओर जा रही पिकप स्वराज माजदा क्रमांक CG 08 AA 9426 ने पीछे से मोटरसाइकल को टक्कर मारी । वंही मोटरसाइकिल सवार तीनो व्यक्ति को थाना जुगाड़ के अनुसार संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया जँहा उनका प्रारंभिक उपचार कर जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया ।
थाना जुगाड़ से मिली जानकारी के अनुसार तीनो घायल व्यक्ति मैनपुर से अपने घर अमाड़ की ओर जा रहे थे ।तभी पीछे से आरही पीकप के चालक जो नशे की हालत न में था । मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। और स्वंय अनियंत्रित होकर पलट गया । घायल व्यक्ति अमाड निवासी हुमेन्द्र पिता लैबानो उम्र 42 वर्ष पदमन पिता बीरसिंह उम्र 18 वर्ष तथा पुरबो के रूप में पहचान की गयी। लोगों के अनुसार सड़क के किनारे गड्ढों की वजह से वाहन एक दूसरे को साईड देते कई बार ऐसी घटना के शिकार हो जाते है । सड़कों की मरम्मत तो की जाती है पर, हर बार बरसात के बाद यही स्तिथी रहती है।