अब गरियाबंद में नहीं बिक पाएंगे भगवान की फोटो युक्त फटाखे : गफ्फू मेमन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 8, 2020

अब गरियाबंद में नहीं बिक पाएंगे भगवान की फोटो युक्त फटाखे : गफ्फू मेमन


गरियाबंद । इस साल नगर पालिका क्षेत्र गरियाबंद में फटाखा विक्रेता भगवान की फोटो युक्त फटाखे नहीं बेच पाएंगे, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने शनिवार को इसके निर्देश जारी किए हैं। नगर अध्यक्ष ने सभी फटाखा विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी है कि कोई भी विक्रेता धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाने वाले भगवान के फोटोयुक्त फटाखा नहीं बेचेंगे। ऐसा फटाखा बेचते पाए जाने पर पालिका प्रशासन उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करेगी साथ ही फटाखा भी जप्त कर लिया जायेगा।

शनिवार को नगर पालिका परिषद गरियाबंद में दीपावली के मद्देनजर फटाखा दुकानों के लिए दुकान आबंटन की कार्यवाही की गई। इस अवसर पर नगर में 40 दुकानों का लाटरी पध्दति से आबंटन किया गया। इसी दौरान नगर अध्यक्ष ने फटाखा विक्रेताओ को ये समझाईश दी।

ज्ञात हो कि नगर के हिन्दू रक्षामंच सहित अन्य हिन्दू संगठनो द्वारा लगातार भगवान के फोटो युक्त फटाखा के बिक्री पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी। इस संबंध में शनिवार को ही हिंदू रक्षा मंच के पदाधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष से मिलकर ऐसे फटाखों के बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी जिस पर त्वरित निर्णय लेते हुये पालिका अध्यक्ष ने रोक भगवान के फोटोयुक्त फटाखो के बिक्री पर रोक लगा दी है।

Post Bottom Ad

ad inner footer