शनिवार को नगर पालिका परिषद गरियाबंद में दीपावली के मद्देनजर फटाखा दुकानों के लिए दुकान आबंटन की कार्यवाही की गई। इस अवसर पर नगर में 40 दुकानों का लाटरी पध्दति से आबंटन किया गया। इसी दौरान नगर अध्यक्ष ने फटाखा विक्रेताओ को ये समझाईश दी।
ज्ञात हो कि नगर के हिन्दू रक्षामंच सहित अन्य हिन्दू संगठनो द्वारा लगातार भगवान के फोटो युक्त फटाखा के बिक्री पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी। इस संबंध में शनिवार को ही हिंदू रक्षा मंच के पदाधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष से मिलकर ऐसे फटाखों के बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी जिस पर त्वरित निर्णय लेते हुये पालिका अध्यक्ष ने रोक भगवान के फोटोयुक्त फटाखो के बिक्री पर रोक लगा दी है।