आदर्श गौठानों का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, गौठान में भी स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने दिये निर्देश - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 10, 2020

आदर्श गौठानों का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, गौठान में भी स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने दिये निर्देश


मनोज पाण्डेय 

मैनपुर/ कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने शनिवार को विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत ग्राम भाठीगढ़ और बेहराडीह के आदर्श गौठानों का औचक निरीक्षण कर यहां उपलब्ध व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह भी साथ थे। कलेक्टर क्षीरसागर ने गौठान से संबंधित बिहान महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं से रू-ब-रू चर्चा कर उन्हें और बेहतर कार्य करने प्रोत्साहित किया। वहीं जनपद सीईओ को गौठान में लोगों के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही गौठान के समीप पशुओं के लिए चारागाह विकसित करने और गौठान के चारो ओर फलदार पौधे लगाने निर्देशित किया। 

उन्होंने गौठान में बनाये जा रहे वर्मी कम्पोस्ट खाद का अवलोकन किया और समूह की महिलाओ को आमदनी के अतिरिक्त जरिया हेतु अरबी, हल्दी, अदरक आदि भी लगाने का सुझाव दिया। गौठान से जुड़े समूह की महिलाओं द्वारा गोबर के दीये और अन्य सामग्री निर्माण की कलेक्टर ने सराहना किया। ग्राम बेहराडीह की महिलाओं ने बताया कि गांव की चार समूह की महिलाएं सब्जी उत्पादन और मत्स्य पालन का कार्य कर रही है। समूह को अब तक 40 हजार रूपये की आमदनी प्राप्त हुई है। समूह द्वारा गौठान के चारागाह में मक्का की पैदावारी ली गई है और गौठान में वर्मी कम्पोस्ट भी बनाई जा रही है। कलेक्टर ने यहा पर रोजगार गारंटी के तहत कूप निर्माण, तालाब गहरीकरण, फलोद्यान और मल्टीलेवल फाॅर्मिंग के तहत सब्जी की खेती का भी अवलोकन किया।

निर्माणाधीन पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास का निरीक्षण

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर और जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह ने भाठीगढ़ भ्रमण के दौरान यहां पर एक करोड़ 62 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने और शैक्षणिक कार्य प्रारंभ होते ही विद्यार्थियों को नये छात्रावास में शिफ्ट कराने निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम,जनपद पंचायत के सीईओ नरसिंग ध्रुव,डाॅ सुधीर पंचभाई और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer