आदिवासी समाज के लोगो को न्याय दिलाने में मीडिया का सराहनीय योगदान : नितिन पोटाई - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 24, 2020

आदिवासी समाज के लोगो को न्याय दिलाने में मीडिया का सराहनीय योगदान : नितिन पोटाई

 



सुनील यादव

गरियाबंद । राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई एक दिवसीय जिले के दौरे पर रहे । उन्होंने गरियाबंद सर्किट हाउस में समाज के पदाधिकारियों सहित आमजन से मुलाकात कर समाजिक विषयों पर चर्चा किया। वहीं पत्रकारों से भी चर्चा कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली उन्होंने कहा भूपेश सरकार आदिवासि समाज के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से लाभ पहुंचा रहा है । जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है तब से आयोग आदिवासियों के हित में बहुत सा काम किया है । गरियाबंद पहुँचे छ.ग.राज्य अनु.जन.जाति.आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की । आदिवासियों को समस्याओं को सुन अधिकारियों को जल्द से जल्द निराकरण का दिया आदेश ।


 जिला मुख्यालय पहुँचे छ.ग.राज्य अनु. जन.जाति.आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने आज सर्किट हाउस में पत्रकारो से चर्चा की जिसमे उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने महज 4 माह के कार्यकाल दौरान राज्य के लगभग सभी जिलों का दौरा किया है और उन क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समाज के लोगों की समस्याओं के निराकरण को लेकर हर संभव प्रयास करने का वादा किया है मीडिया के माध्यम से कई आदिवासी समुदाय से जुड़ी कई शिकायतें उन्हें पता चलती है जिसपर हम तत्काल एक्शन ले रहे है उन्होंने कहा कि वर्तमान में आदिवासी समाज की आवाज को उठाने में मीडिया का अहम योगदान  है  आगे उन्होंने बताया कि जमीन अधिग्रहण के बाद आदिवासियों को उनका उचित मुआवजा नही मिल पा रहा है ऐसे मामलों को स्वतः संज्ञान में लेकर आयोग काम कर रहा है । उन्हें अधिकारियों से कहा कि ब्लाक और जिला स्तर पर ही एसटी ,एससी केस के प्रकरणो का निपटारा करे ताकि इन लोगो को आयोग तक शिकायत करने का इंतजार न करना पड़े । इस दौरान जिपं उपाध्यक्ष संजय नेताम ने मैनपुर जनपद के ग्राम गौरगाँव के आश्रित ग्राम झोलाराव में सड़क बनाने की मांग को लेकर सैकड़ो की संख्या में एडीएम के पास ज्ञापन देने पहुँचे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्या बताई जिसके निराकरण के लिए तत्काल वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामवासियों की मांग को पूरा करने हर संभव मदद देने की बात कही । सर्व आदिवासी जिला समाज के अध्यक्ष भरत दीवान ने मरौदा की एक आदिवासी महिला के जमीन के पट्टे को पिछले 3 सालों से एक जमीन दलाल द्वारा रखने की बात बताते हुए उस पर त्वरित कार्यवाही की मांग की । जिस पर उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को जल्द ही इस मामले का निराकरण कर उन्हें जानकारी देने का आदेश दिया । उक्त अवसर पर समाज प्रमुख पीएन कश्यप ,  सर्व आदीवासी समाज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेन्द्र ध्रुव , सरपंच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव ,   सरपंच रवि ध्रुव , भुपेन्द्र ध्रुव , सुरेखा नागेश सहित समाज के लोग बडे संख्या मे उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer