भूपेस सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर ओलंपिक संघ के महासचिव होरा ने गिनाई उपलब्धियाँ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 23, 2020

भूपेस सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर ओलंपिक संघ के महासचिव होरा ने गिनाई उपलब्धियाँ


टेनिस अब गाँव के बच्चों से दूर नहि..खेलबो अउ गढ़बो नवा छत्तीसगढ़


सुनील यादव

रायपुर।  प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर भूपेस बघेल के सम्मान में हुए एक निजी कार्यक्रम में 

ओलंपिक संघ के महासचिव श्री गुरुचरण होरा ने कहा कि प्रदेश के सरकार ने खेलो के विकास के लिए ऐसे ऐसे कार्य किये जो भविष्य में मिल का पत्थर शाबित हो सकते है भूपेश बघेल सरकार ने गांव के प्रतिभो को निखार कर विश्व पटल पर रखने के लिए टेनिस कोर्ट बनाने के लिये 17 करोड़ स्वीकृत किया है । सरकार ने खेल और खेल जगत के लोगो का ख्याल करते हुए खेलो के विकास के लिये करोड़ो रूपये खर्च कर रही है ।  

श्री होरा ने आगे कहा कि टेनिस का खेल अब गांव के बच्चों से दूर नही है । उनको भी जल्द ही कोर्ट के साथ अच्छे कोच भी उपलब्ध होंगे जंहा अकादमी बना कर इनके खेल के विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। 

जिसे हमेशा याद किया जाता रहेगा । 

इस अकादमी के जरिये ग्रामीण प्रतिभाओं में  निखारा आएगा यह बच्चे छत्तीसगढ़ का नाम पूरे विश्व पटल पर रौशन करेगे । बीते दो वर्ष में खेलो को लेकर भूपेश बघेल ने की ऐतिहासिक फैसले लिये है । जिसका परिणाम आने वाले वर्षों में देखने को मिलेगा कोरोना काल होने के चलते इस वर्ष खेल नही हो सके किन्तु भविष्य में खेलो के विकास के लिये कई कार्ययोजना बनाई गई है ।

Post Bottom Ad

ad inner footer