चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी को सिटीकोतवाली ने तीन घण्टे में ही धरदबोचा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 27, 2020

चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी को सिटीकोतवाली ने तीन घण्टे में ही धरदबोचा

चोरी का माल हुआ बरामद, सिटी कोतवाली की त्वरित कार्यवाही.... 

सुनील यादव

गरियाबंद । चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी को सिटीकोतवाली के द्वारा तीन घण्टे में गिरफ्तार करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया । घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली गरियाबंद ग्राम मजरकट्टा मुख्य मार्ग स्थित साई एग्रो इंडस्ट्रीज के संचालक कोमल साहू पिता यशवंत साहू उम्र 23 साल निवासी सड़क परसूली द्वारा अपने दुकान से वेल्डिंग करने में उपयोग होने वाले सामान की चोरी होने की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में दिनाँक 26 दिसम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। जिस पर अपराध क्रमांक 288/2020 धारा 408 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामला गंभीर होने से घटना की जानकारी तुरंत जिला के आला अधिकारियों का दी गई जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक वेदवती दरियो द्वारा टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश में जुट गये। मुखबीर सूचना पर आरोपी शिवचरण यादव को उनके मजरकट्टा स्थित किराये के मकान से हिरासत में लेकर पूछताछ कर कथन लिया गया तथा जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी की गई समान को आरोपी शिवचरण यादव पिता जनिराम यदु उम्र 32 साल निवासी ग्राम कुर्रा (पटेवा) थाना गोबरा नवापारा के द्वारा गवाहों के समक्ष पेश करने पर 02 पैकेट वेल्डिंग रॉड कीमती करीबन 700₹*01 नग हाइड्रोलिक जैक को जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक वेदवती दरियो, सउनि प्रहलाद ठाकुर, आर0 महेंद्र चेलक, संजय सुर्यवंशी, सोमनाथ दीवान, आशीष सपहा, सुखसागर नाग, पूरण साहू, सै0 रविशंकर सोनवानी, सत्यप्रकाश देवांगन की सराहनीय भूमिका रही।

Post Bottom Ad

ad inner footer