मानिकपुरी पनिका समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने विधानसभा अध्यक्ष से किया सौजन्य मुलाकात - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 17, 2021

मानिकपुरी पनिका समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने विधानसभा अध्यक्ष से किया सौजन्य मुलाकात



बसना । मानिकपुरी पनिका समाज विकास खण्ड बसना के प्रतिनिधि मण्डल ने विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत जी से सौजन्य मुलाकात किया।  उल्लेखनीय है कि मानिकपुरी पनिका समाज का बसना मे सामाजिक भवन नहीं है। इससे समाज को सम्मेलन,बैठक,सामाजिक सामूहिक विवाह कराये जाने मे दिक्कत आ रही है। बसना नगर मे एक  भवन की आवश्यकता है। समाज के प्रतिनिधि गणों ने विधानसभा अध्यक्ष डाॅ चरण दास महंत को निवेदन करते हुए मांग किया है। बसना नगर मे भवन हेतु  भूमि उपलब्ध कराने के विषय पर चर्चा भी चर्चा की गई। विधान सभा अध्यक्ष ने निवेदन स्वीकार करते हुए सहयोग किये जाने का आश्वासन दिया। 

प्रतिनिधि मण्डल मे ओमप्रकाश मानिकपुरी रायपुर,विजय महंत रायपुर,सेवक दास दीवान प्रदेश प्रतिनिधि ,मलिन दास ब्लाॅक अध्यक्ष ,शरण दास राजन जिला प्रतिनिधि ,संतकुमार दास,शोभी दास मानिकपुरी,विजय दास,सुन्दर दास,चैतु दास बसना उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer