गरियाबंद/भाजपा नेता प्रीतम सिन्हा द्वारा वर्तमान सरकार पर बल्दीबाई के परिजन के साथ अमानवीय व्यवहार पर कड़ी निन्दा पर नाराजगी जताते हुए निशाना साधा गया ।
जिसके चलते बल्दीबाई के परिवार के साथ घटित घटना के चलते जिला प्रशासन के मुखिया को कुल्हाड़ीघाट का दौड़ लगाना पड़ गया । कलेक्टर के पहुंचने पश्चात लोगों ने गिनाई स्थानीय गांव की परेशानियां कलेक्टर निलेश क्षीरसागर कुल्हाडीघाट ग्राम के गलियों का निरीक्षण किया. ग्रामीणाें से उनके रोजगार के सबंध में चर्चा किया, ग्रामीणाें ने बताया कि गांव में सौर उर्जा सोलर पंप बहुत दिनों से खराब पडा हुआ है, जिस पर तत्काल क्रेडा विभाग के अधिकारियों को सुधार करने का निर्देश दिया. इस दौरान ग्रामीणाें ने कुल्हाडीघाट में बालक आश्रम खोलने की मांग किया, ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि यहा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के आने के बाद से बालक और बालिका आश्रम एकसाथ संचालित किया जा रहा था लेकिन पिछले चार पांच वर्ष पहले बालिका आश्रम ही संचालित हो रहा है, और बालक आश्रम को बंद कर दिया गया है जिससे कई कमार आदिवासी बच्चें शिक्षा से वंचित हो रहे है. ग्रामीणो ने कलेक्टर से बालक आश्रम कुल्हाडीघाट में खोलने की मांग किया है.