पिथौरा । स्थानीय विश्राम गृह में छग जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक का शुभारंभ माँ सरस्वती के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम व कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवक दास दीवान प्रदेश महासचिव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जाकिर कुरैशी ,मेघनाथ जोशी , राजेश वैष्णव , मुन्नीलाल अग्रवाल , श्रीमती तिलका साहू , सुनील यादव , आकाश अग्रवाल , उपस्थित थे ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने बैठक को सम्बोधित करते कहा कि संघ का प्रमुख उद्देश्य पत्रकारों की हित में लड़ाई लड़ना है आज पत्रकार जो पल पल खतरों से खेल कर सामाजिक राजनीतिक गतिविधियों को समाज के सामने लाता है उसे कई प्रकार के समस्याओं से जूझना पड़ता है । ऐसे पत्रकारों की हित की लड़ाई के लिये यह संघ का निर्माण किया गया है ।
प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 09 दिसम्बर 2018 को प्रदेश से पहुंचे 142 पत्रकारों की उपस्थिति मे युनियन का गठन किया गया। पत्रकारों के हित मे हम लगातार काम कर रहे हैं। सिर्फ बोलने मे नही,काम करके दिखाने मे विश्वास करते हैं। संघ को मजबूत बनाने के लिये आप सभी साथियों की आवश्यकता है।
बैठक को राजेश वैष्णव , मेघनाथ जोशी, श्रीमती तिलका साहू ,आकाश अग्रवाल,बलराज नायडू ने भी संबोधित किया । बैठक के दौरान ब्लाक अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों सदस्यों की नियुक्ति की गई । सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष बलराज नायडू ब्लॉक(पिथौरा) उपाध्यक्ष रमेश सिन्हा(पिथौरा) ब्लाक महासचिव लोकनाथ खूटे ब्लॉक कोषाध्यक्ष लोचन चौहान, संभाग उपाध्यक्ष जाकिर कुरेशी,जिला सचिव ललित मुखर्जी,जिला उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल,जिला संगठन सचिव संतोष गुप्ता,संरक्षक रमेश श्रीवास्तव जिला मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित जिला कार्यकारिणी सदस्य ताराचंद पटेल ,मुन्नी लाल अग्रवाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, राजेश साहू सदस्य चंद्रशेखर प्रभाकर सदस्य संतराम कुर्रे ब्लॉक सह सचिव हरीश यादव सदस्य चुने गये ।बैठक मे उत्तर कुमार कौशिक,अनुराग नायक ब्लाक अध्यक्ष बसना उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष गुप्ता व आभार प्रदर्शन ताराचंद पटेल ने किया ।