उर्स के मुबारक मौके पर पालिका अध्यक्ष गफ़्फ़ु मेमन पहुँचे अजमेर शरीफ़ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 19, 2021

उर्स के मुबारक मौके पर पालिका अध्यक्ष गफ़्फ़ु मेमन पहुँचे अजमेर शरीफ़




दरगाह में चादर पेश कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए मांगी दुआ

सुनील यादव

पालिका अध्यक्ष गफ़्फ़ु मेमन प्रति वर्ष उर्स के मुबारक मौक़े पर अजमेर जाते हैं वहाँ दरगाह में चादर पेश कर पूरे राज्य में  सुख शांती अमन के लिए  दुआ करते हैं । मेमन ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज साहब ने हमेशा इंसानी मोहब्बत का पैगाम दिया है ।

गरीबों की मदद के कारण ही वे गरीब नवाज के नाम से जाने जाते हैं। पालिका अध्यक्ष ने प्रदेश और नगरवसीयों की खुशहाली और समृद्धि के लिए दुआ मांगी ।

Post Bottom Ad

ad inner footer