दरगाह में चादर पेश कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए मांगी दुआ
सुनील यादव
पालिका अध्यक्ष गफ़्फ़ु मेमन प्रति वर्ष उर्स के मुबारक मौक़े पर अजमेर जाते हैं वहाँ दरगाह में चादर पेश कर पूरे राज्य में सुख शांती अमन के लिए दुआ करते हैं । मेमन ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज साहब ने हमेशा इंसानी मोहब्बत का पैगाम दिया है ।
गरीबों की मदद के कारण ही वे गरीब नवाज के नाम से जाने जाते हैं। पालिका अध्यक्ष ने प्रदेश और नगरवसीयों की खुशहाली और समृद्धि के लिए दुआ मांगी ।