टीचर्स एसोसिएशन की बैठक 8 को - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 7, 2021

टीचर्स एसोसिएशन की बैठक 8 को




सुनील यादव

गरियाबंद/ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की आवश्यक बैठक 8 मार्च सोमवार को दोपहर 1 बजे साँई मंदिर गरियाबंद में रखा गया है। इस बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 13 मार्च को राजधानी रायपुर में NOPRUF के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन एवं रैली में जिला के एन पी एस शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए आवश्यक रूप से चर्चा की जावेगी। साथ ही अन्य संघीय विषयो क्रमोन्नति,पदोन्नति,वेतन विसंगति,लंबित एरियर्स,लंबित मंहगाई भत्ता,अनुकम्पा नियुक्ति,वार्षिक सदस्यता शुल्क 2019-20 पर विचार विमर्श कर रणनीति बनाई जाएगी।

इस बैठक में प्रमुख रूप से टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय सहसचिव विनोद सिन्हा,संयुक्त सचिव यशवंत बघेल,प्रदेश संयुक्त मंत्री पूरन लाल साहू,आई टी सेल गिरीश शर्मा,जिला अध्यक्ष आरिफ मेमन,जिला संयोजक छन्नू सिन्हा,भुवन यदु, अवनीश पात्र, घनश्याम दिवाकर,भागचंद चतुर्वेदी, दिनेश्वर साहू,ब्लाक संयोजक परमेश्वर निर्मलकर, हुलस साहू,संतोष साहू,लतीफ खान,गोविंद पटेल व जिला ईकाई गरियाबंद के शिक्षक उपस्थित रहेंगे।


उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन ने संघ के सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों को शामिल होने की अपील की है।

Post Bottom Ad

ad inner footer