कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव को लेकर करें तयारी - भूपेंद्र सवन्नी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 9, 2021

कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव को लेकर करें तयारी - भूपेंद्र सवन्नी


भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक सम्पन्न...


सुनील यादव

गरियाबंद/भारतीय जनता पार्टी जिला कार्य समिति की बैठक यादव धर्मशाला राजिम में संपन्न हुई ।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि अभी से कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी  में जुट जाएं क्योंकि राज्य की कांग्रेस सरकार से आम जनता त्रस्त है ।

उन्होंने कहा कि भाजपा की कार्यकर्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि समाज में सार्थक भूमिका निभाएं, जनता की आवाज उठाने का समय आ गया है । कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता में जबरदस्त आक्रोश है । अब तो जनता ही कह रही है कि राज्य की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल है विकास का कार्य ठप्प है । भाजपा शासन काल के दौरान जो विकास कार्य स्वीकृत किए गए थे । उन्हीं कार्यों का कांग्रेसी उद्घाटन कर अपनी वाहवाही लूटने का काम कर रही है.


श्री सावन्नी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ताओं की जवाबदारी है कि संगठन में टीम की भावना के साथ काम करें । स्थानीय समस्याओं को लेकर भी आंदोलन कार्यक्रम आयोजित करें । पार्टी का कार्यक्रम गांव तक पहुंचे इसकी चिंता भी हमे करनी होगी, इस राज्य सरकार की विफलता को लेकर गांव से लेकर शहर तक हल्ला बोलें क्यों की गांव गरीब और किसान आज इस राज्य सरकार से परेशान है। इसके अलावा केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी कार्यकर्ता आम जनता को बताएं ।


किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार वादा निभाने में असफल हो गई है, आम जनता में नाराजगी व्याप्त है ।कांग्रेस द्वारा किए गए 36 में से 35 वायदे अधूरे हैं । भाजपा के जिला संगठन प्रभारी राकेश यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि संगठन की विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी जिसमे मंडल से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने की जरूरत है । जिससे राज्य सरकार के खिलाफ निर्णायक आंदोलन और कार्यक्रम किया जा सके ।

बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार साहू ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर भागवत हरित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता शर्मा जिला महा मंत्री अनिल चंद्राकर राहुल सेन जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर टोकेश्वरी मांझी नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन,श्रीमती मिलेश्वरी साहू,अंजू नायक,योगीराज कश्यप,देशबंधु नायक,चंद्रशेखर सोनवानी, आसिफ मेमन, छतर सिंह,चिरंजीव देवांगन, गजेश्वर सिन्हा,कमल सिन्हा,संदीप पाण्डेय,गुरु नारायण तिवारी,पिलुराम यादव,रुद्रश साहू,सीताराम यादव,प्यारेलाल सोनकर,सुरेंद्र  सोनटेके रामू राम साहू,पूर्णिमा चंद्राकर, छाया राही,मनीष हरित,विकास साहू,राधेश्याम सोनवानी,हेमंत तिरपुड़े,चन्दन साहू,प्रवीण यादव,पारस ठाकुर,धनंजय नेताम,सागर मयानी,सुनील यादव सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्य समिति के बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Post Bottom Ad

ad inner footer